Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आईआरएस अफसर Rahul Navin, को बनाया गया ED का डायरेक्टर

Rahul Navin IRS Officer appointed as Enforcement Directorate in-charge Director

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क | 16 सितम्बर
आईआरएस अफसर राहुल नवीन (IRS Rahul Navin) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बतौर कार्यवाहक ईडी डायरेक्टर कार्यभार संभाला है। आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन ने मौजूदा डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा की जगह ली है। उन्होंने बतौर कार्यवाहक ईडी डायरेक्टर कार्यभार संभाला है।

मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर शुक्रवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय का प्रभारी डायरेक्टर नियुक्त किया गया। राहुल नवीन (IRS Rahul Navin) नियुक्ति के साथ ही ईडी के सबसे वरिष्ठ अफसर बन गए हैं। इससे पहले वे स्पेशल डायरेक्टर थे। उन्होंने ईडी मुख्यालय में चीफ विजिलेंस अफसर के रूप में भी काम किया है। नियमित डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कहा- यह रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर

आईआरएस अफसर नवीन कुमार (IRS Rahul Navin) 1993 बैच के अधिकारी हैं। नवीन बिहार के रहने वाले हैं। जांच एजेंसी में वे कम बोलने वाले व्यक्ति के रुप में जाने जाते हैं, लेकिन कलम चलाने में माहिर हैं।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल विस्तार का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने 15 सितंबर तक कार्यकाल विस्तार दिया था। यह भी स्पष्ट कर दिया था कि आगे उन्हें कोई विस्तार नहीं मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मिश्रा को 2020 के बाद मिलने वाले बार-बार सेवा विस्तार के खिलाफ दो याचिकाओं पर दिया था। पहले सुप्रीम कोर्ट ने सेवा विस्तार को अवैध ठहराया था, बाद में अपने फैसले को बदलकर मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया था।

इसे भी पढ़ें:  राहुल गांधी बोले- टीएमसी से भाजपा से मिली हुई

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा करें घोषित

हमीरपुर: महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे पड़ोसी

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment