[ad_1]
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को मस्जिद के बाहर आतंकी हमला हुआ। इस दौरान एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान आसिफ गनी के रूप में हुई। वह शहीद हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी का बेटा है। फायरिंग के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
J&K | Terrorists fired upon & injured one Asif Ganai s/o martyr Head Constable Ali Mohd Ganai outside mosque in Hasanpora Tavela area of Bijbehara, Anantnag. He was immidiately shifted to hospital for treatment. Area cordoned off. Further details shall follow: J&K Police
— ANI (@ANI) February 24, 2023
मस्जिद के बाहर खड़ा था आसिफ
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के हसनपोरा तवेला में शुक्रवार शाम दो आतंकियों ने हमला किया। यह हमला हसनपोरा में मस्जिद के बाहर हुआ। फायरिंग में गोली लगने से शहीद हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी का बेटा आसिफ गनी घायल हो गया।
उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आसिफ मस्जिद के बाहर खड़ा था, तभी उस पर हमला हुआ। पुलिस ने आसपास के ऐरिया को सील कर दिया है। फरार आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
हेड कांस्टेबल गनी 29 जनवरी को हुए थे शहीद
घायल आसिफ के पिता हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी कुलगाम थाने में तैनात थे। 29 जनवरी को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। इससे उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गनी के हत्यारे आतंकवादी को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें: आतंकवादी यासीन मलिक की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व गृह मंत्री की बेटी रुबैया सईद के अपहरण केस में चश्मदीद ने पहचाना
[ad_2]
Source link











