Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Lok Sabha Election 2024: देश में कुल 7 चरणों में होगा चुनाव, जानें हर डिटेल

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा। वहीं, मतगणना 4 जून को होगी और इसी दिन परिणाम भी सामने आ जाएगा। आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों में वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठा और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें:  पुणे में लाश उगल रही यह नदी, एक के बाद एक मिले 7 शव

निर्वाचन आयोग ने बताया कि पहले चरण में 102 सीटों पर और दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा तीसरे चरण में 94 सीटों पर, चौथे चरण में 96 सीटों , पांचवें चरण में 49, छठे चरण में 57 और सातवें व अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

तारीखों की घोषणा को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 97 करोड़ लोगों के पास मतदान का अधिकार है। लगभग 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के लिए करीब 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव में 21.5 करोड़ युवा मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार महिला मतदाताओं की संख्या (47.1 करोड़) में इजाफा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  टीएमसी के पूर्व राज्य प्रमुख भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

चुनाव के लिए विस्तृत तैयारी की गई है, हमने सभी राज्यों में जाकर समीक्षा की है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। चुनाव का पर्व पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन हम लोकसभा आयोजित कराने चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Himachal News: बिलासपुर जिला में सीएम सुक्खू ने गिनवाई सरकार की उपलब्धियां, कांग्रेस के बागियों को भी घेरा

Bilaspur News: मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में दी 445 करोड़ रुपये की सौगात

इसे भी पढ़ें:  Happy New Year Shayari 2025: कुछ इस तरह शायरी भेजकर अपनों को दीजिए नए साल की शुभकामनाएं..!

Himachal Political Crisis: हिमाचल में BJP के 9 विधायकों मिला नोटिस, क्या हो जाएंगे अयोग्य…?

Petrol Bomb Attack in Himachal: ज्वाली विधानसभा की भरमाड़ पंचायत में घर को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला

Solan News: 20 वर्षीय पत्नी की हत्या करने के बाद अधेड़ उम्र के पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment