NEET PG 2025 Entrance Exam Postponed: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG 2025) को स्थगित करने का फैसला किया है। यह परीक्षा पहले 15 जून 2025 को दो शिफ्ट्स (सुबह और दोपहर) में आयोजित होने वाली थी। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद, जिसमें परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने का निर्देश दिया गया है
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने 30 मई 2025 को आदेश दिया कि NEET PG 2025 को दो शिफ्ट्स के बजाय एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाए। इसका मकसद परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाना है। लेकिन एक शिफ्ट में इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा कराने के लिए NBEMS को 900 से अधिक नए परीक्षा केंद्र स्थापित करने होंगे।
NBEMS को इस लॉजिस्टिक चुनौती को पूरा करने में समय लगेगा, जिसके चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। NBEMS ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि नई तारीखें और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
पहले NBEMS को 2 जून 2025 को एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करनी थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया भी रुक गई है। स्थगन की खबर से लाखों मेडिकल छात्रों में अनिश्चितता बढ़ गई है, जो इस परीक्षा के जरिए MD, MS या अन्य पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं।
NEET PG क्या है?(NEET PG 2025 Entrance Exam)
NEET PG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो MBBS पास चुके मेडिकल छात्रों को स्नातकोत्तर मेडिकल कोर्स में दाखिला दिलाती है। यह परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन), MS (मास्टर ऑफ सर्जरी), और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए जरूरी है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, और इसकी तारीखों का इंतजार बेसब्री से करते हैं।









