Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Pahalgam Terror Attack: हमलावर की तस्वीर आई सामने, AK-47 लेकर घूमता दिखा आतंकी…

Pahalgam Terror Attack: हमलावर की तस्वीर आई सामने, AK-47 लेकर घूमता दिखा आतंकी...

Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों में से एक की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है। इस तस्वीर  एक आतंकवादी हाथ में बंदूक पकड़े देखा गया। हालांकि उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे ‘मिनी स्विटजरलैंड’ के नाम से मशहूर बैसरन घास के मैदान में हुए घातक हमले में 26 लोगों की जान चली गई।

इस हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा की स्थानीय शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा बल अब हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान अफरा-तफरी और खौफनाक दृश्य देखने को मिले, जिससे पर्यटक खुले घास के मैदान में छिपने के लिए भागे।  एक प्रत्यक्षदर्शी ने पर्यटकों के भागने के हताश प्रयासों को याद करते हुए कहा, “छुपने के लिए कोई जगह नहीं थी। ”

इसे भी पढ़ें:  Punjab: कांग्रेस के दावे ने पंजाब में बढ़ा दी हलचल, बाजवा बोले - AAP छोड़कर आना चाहते हैं 32 विधायक..!

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की और अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही रोक दिया। हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई और तत्काल सुरक्षा समीक्षा के लिए पहलगाम जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले पर दुख व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्यों की निंदा की जानी चाहिए।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शाम ही कश्मीर पहुंच गए। आज वे पहलगाम जाएंगे। हलमे की जगह को सेना के जवानों ने चारो तरफ से घर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now