PM Kisan 20th installment Date: देश में PM किसान योजना के तहत लगभग 9.8 करोड़ किसानों लाभ मिल रहा है। जो किसान शुरुवात से इस योजना से जुड़ गए थे उन्होंने 19 बार इस योजना का लाभ लिया है। अब 20 क़िस्त मिलने जा रही है। हालांकि PM किसान योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं हुई है।
दरअसल इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में देरी से 9.8 करोड़ किसानों में असमंजस है। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी। आमतौर पर अगली किस्त जून में जारी होती है, लेकिन इस बार भुगतान में देरी हो रही है। इससे सोशल मीडिया पर पीएम किसान योजना को लेकर कई फेक मैसेज भी फैल रहे हैं, जिससे सरकार ने किसानों को सावधान किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में रु. 2,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है। जिससे वहा अपनी कृषि से जुदे कार्यों में खर्च करते हैं, जैसे बीज खाद दवाइयां आदि, जानिए 20वीं किस्त आने में किस वजह से देरी हो रही है और सरकार ने किसानों को क्या सलाह दी है।
सरकार ने किसानों को दी ये सलाह
दरअसल, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त में हो रही देरी के बीच सोशल मीडिया पर कई फेक मैसेज फैल रहे हैं। कुछ में किसानों से संवेदनशील वित्तीय जानकारियां भी मांगी जा रही हैं। जैसे कि उनका बैंक अकाउंट नंबर और आधार डिटेल। हालांकि, सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से किसान सावधान रहें।
इसमें कहा गया है कि आधिकारिक सूचना के लिए सिर्फ सिर्फ http://pmkisan.gov.in और पीएम किसान के एक्स हैंडल (@pmkisanofficial) पर ही भरोसा करें। साथ ही, किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, जिसमें पीएम किसान योजना का लाभ देने का दावा किया जा रहा हो।
PM Kisan 20th installment कब आएगी?
बीते किया दिनों से उम्मीद लगे जा रही थी कि 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वीं किस्त का ऐलान करेंगे। लेकिन, उन्होंने अपने भाषण में इस पर कोई घोषणा नहीं की। इसके बाद 9.8 करोड़ पात्र किसानों को अब तक अगली किस्त का इंतजार में है।
अब उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इसी महीने यानी जुलाई में ही जारी हो सकती है। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) या कृषि मंत्रालय की ओर से किस्त के क्रेडिट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
किस वजह से हुई है 20वीं किस्त में देरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई राज्यों में किसानों की e-KYC प्रक्रिया अधूरी है, साथ ही भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन भी लंबित है। इस वजह से किस्त का भुगतान फिलहाल रोका गया है। संबंधित एजेंसियों को लाभार्थियों का डेटा अपडेट करने और आधार-बैंक सीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यही वजह है कि पीएम किसान की 20वीं किस्त आने में कुछ देरी हो रही है।
PM किसान की 20वीं किस्त का कैसे उठाएं लाभ
- अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें।
- आधार और बैंक खाते की सीडिंग की स्थिति चेक करें।
- आधार-सीडेड बैंक अकाउंट में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) विकल्प सक्रिय रखें।
- ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें।
- PM किसान पोर्टल पर ‘Know Your Status’ सेक्शन में जाकर आधार सीडिंग की स्थिति देखें।
- 20वीं किस्त के लिए पात्रता और प्रक्रिया
पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जो भारत के नागरिक हों, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि हो, और जो इनकम टैक्स दाता या संस्थागत भूमिधारी न हों। पात्र किसानों को रु. 6,000 सालाना की सहायता तीन किस्तों में मिलती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
-
धनुष, रश्मिका और नागार्जुन की फिल्म Kuberaa बड़े पर्दे के बाद OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानिए स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म
-
Premanand Ji Maharaj Satsang: प्रेमानंद जी महाराज ने अकेलेपन से छुटकारा पाने का बताया ये चमत्कारी उपाय!
-
Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में 1 अगस्त से 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
-
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पर विपक्ष की सक्रियता ने बदला खेल..!
-
Maruti Brezza Tops India’s Compact SUV Market: 5 Best-Sellers Revealed












