Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

PM Modi To Address Nation: पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित

PM Modi To Address Nation At 5 PM. Suspense Over Subject

PM Modi To Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 21 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे, जैसा कि उनके कार्यालय से घोषणा की गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका भाषण किस मुद्दे पर केंद्रित होगा, जिससे लोगों में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संबोधन कई बड़े फैसलों से जुड़ा हो सकता है।

यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब कल यानी 22 सितंबर से GST 2.0 सुधार लागू होने वाले हैं, जो संभवतः पीएम के भाषण का मुख्य विषय हो सकता है। इसके अलावा, अमेरिका द्वारा H-1B वीजा धारकों पर सख्ती और भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक विवाद भी चर्चा में हैं, जो भारतीय टेक पेशेवरों को प्रभावित कर सकते हैं। पीएम के पिछले संबोधनों को देखते हुए यह एक बड़ा ऐलान हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद से पीएम ने कई मौकों पर देश को महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी है। 8 नवंबर 2016 को उन्होंने नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसमें 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए गए। 12 मार्च 2019 को पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें:  क्या है मोदी सरकार की श्री अन्न योजना

कोविड-19 के दौरान 24 मार्च 2020 को तीन सप्ताह के लॉकडाउन और 14 अप्रैल 2020 को इसके विस्तार की घोषणा की गई। मई 2020 में लॉकडाउन में ढील की बात कही गई। उनका आखिरी संबोधन 12 मई 2025 को था, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया।

बता दें कि GST 2.0 सुधारों की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन से होगी, जो त्योहारी सीजन में खपत को बढ़ावा दे सकता है। इस कदम से घी, केचप, कॉफी, पनीर जैसे रसोई के सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दवाइयों की कीमतें कम होंगी। खास तौर पर धनतेरस पर कार खरीदने वालों को फायदा होगा, क्योंकि कारों पर टैक्स घटाया गया है और कई वाहन निर्माताओं ने कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ी 3 करोड़ की ड्रग्स

वर्तमान में GST चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) में लगता है, लेकिन नई व्यवस्था में यह दो स्लैब (5% और 18%) में सीमित हो जाएगा, जो ज्यादातर वस्तुओं को कवर करेगा। हालांकि, लग्जरी सामानों पर 40% टैक्स रहेगा।

GST 2.0 से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि H-1B वीजा पर अमेरिकी नीति भारतीय पेशेवरों के लिए चिंता का विषय है। आज शाम 5 बजे पीएम के संबोधन में इनमें से कोई भी मुद्दा उठ सकता है। देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि पीएम क्या नया संदेश देंगे।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now