PM Modi News: राजनीति और कूटनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका का दौरा कर सकते हैं, जहां वे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की सालाना सभा में शिरकत कर सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, यह यात्रा सितंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर व्यापार और टैरिफ से जुड़े विवादों को सुलझाना होगा। इस दौरान दोनों नेता एक नई व्यापारिक डील की घोषणा भी कर सकते हैं।
UNGA में मोदी का भाषण 26 सितंबर को सुबह तय किया गया है। इस यात्रा के दौरान मोदी ट्रंप के अलावा अन्य नेताओं से भी द्विपक्षीय बातचीत कर सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी संकेत दिए हैं कि वे सितंबर में UNGA के वक्त मोदी से मिल सकते हैं।
इससे पहले मोदी ने फरवरी 2025 में अमेरिका की यात्रा की थी, जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी। उस वक्त ट्रंप ने मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक मजबूत मोल-भाव करने वाला बताया था और उन्हें अपना दोस्त कहकर उनकी प्रशंसा की थी। हालांकि, हाल के दिनों में तनाव बढ़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया और इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह नियम 27 अगस्त से लागू होगा। आदेश में कहा गया है कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने की वजह से यह कदम उठाया गया है। इससे पहले 30 जुलाई को भी उन्होंने 25% टैरिफ की घोषणा की थी, जिससे अब भारत पर कुल 50% टैरिफ का बोझ पड़ रहा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस कदम को अनुचित करार दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका जवाब देने के लिए भारत भी चुनिंदा अमेरिकी उत्पादों पर 50% तक टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है, जो ट्रंप के फैसले के खिलाफ भारत का पहला औपचारिक जवाब हो सकता है। क्या आपको लगता है कि मोदी और ट्रंप की यह मुलाकात सारी समस्याओं का हल निकाल पाएगी?
-
Apollo Hospitals Share Price: शुरुआती उछाल के साथ बाजार में चमका अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर
-
HDFC बैंक ने भी ग्राहकों के लिए झटका Minimum Balance Limit में बड़ी बढ़ोतरी
-
UP Teacher Bharti 2025: यूपी में 7466 टीचर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरी जानकारी ..!
-
Himachal: सीएम सुक्खू ने BBMB से हिमाचल के लिए मांगी 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली, PM Modi को लिखा पत्र..!












