Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे

राहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
हाल ही में दिल्ली के आनंद विहार में रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दिल्ली के कीर्तिनगर के फर्नीचर मार्केट पहुंचे और वहां कारपेंटर्स से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने इस दौरान इन फर्नीचर कारीगरों से उनके काम पर हाथ आजमाए और उन्हें कमाल का और मेहनती बताया।

कांग्रेस ने इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बताया. कीर्तिनगर एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

कांग्रेस ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है, दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी। वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है…।

बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार में रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलने के बाद राहुल ने उनके लाल रंग वाले शर्ट पहनकर एक सूटकेस सिर पर ढोते हुए नजर आए थे। वह 21 सितम्बर को इन कुलियों से मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें:  सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार

गौरतलब है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह कर्नाटक में गिग वर्कर्स से मुलाकात की थी और उनके साथ खाना खाया था। इस दौरान उनकी समस्याएं जानी थी। राहुल गांधी 8 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत किसानों के बीच पहुंचे थे। वह सुबह 7 बजे अचानक किसानों के बीच पहुंचे थे और गांव मदिना व बरोदा में किसानों के साथ मिलकर धान रोपा था। राहुल ने इस दौरान किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाया था और महिला व पुरुष किसानों के साथ धान रोपा था।
राहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे
राहुल गांधी 27 जून को दिल्ली के करोल बाग में मोटर मैकेनिकों से मुलाकत की थी और उनके साथ काम करके कुछ हुनर सीखे थे और उनकी समस्याएं जानी थी। उन्होंने उनके काम और बिजनेस को कैसे बेहतर किया जा सकता है इस पर बात की थी। इसके अलवा सब्जी विक्रेता रामेश्वर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनसे मिलने आजादपुर मंडी पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी। बाद में उन्होंने रामेश्वर से संपर्क होने के बाद उनकी पत्नी और बेटी समेत उन्हें अपने घर बुलाकर खाना खिलाया था।

इसे भी पढ़ें:  सभी तरह के लोन होंगे महंगे, RBI ने बढ़ाया रेपो रेट

राहुल गांधी तमिलनाडु की नीलगिरि के ऊटी में एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं से मुलाकात की थी। उनके साथ केक बनाए और खाया, साथ ही महिलाओं को भी खिलाया था। राहुल ने दिल्ली से शिमला जा रहे थे। इस दौरान वह मुरथल में हरियाणा और पंजाब के ट्रक ड्राइवरों से मिले। एक ट्रक ड्राइवर प्रेम राजपूत ने उनसे अपने साथ चलने को कहा, जिसके बाद राहुल उनके साथ चंडीगढ़ तक गए। इस दौरान उन्होंने ट्रक चालकों की समस्याएँ जानी। इस दौरान ड्राइवर से उनके काम के घंटे, आर्थिक सुरक्षा और तमाम जानकारियां ली थी।

इससे पहले राहुल अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों से मिले थे और एक ट्रक ड्राइवर के साथ सवारी कर उनकी और भारतीय ट्रक ड्राइवर के बीच फर्क जानने की कोशिश की थी। गौरतलब है कि राहुल गाँधी देश में सरकार बनने पर उनके लिए योजनाएं लाने की बात कही थी। इसके बाद से वह लगातार अलग-अलग श्रमिक समूहों से मुलाकात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Today Headlines, 24 Feb 2023: रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन आज से, पीएम मोदी नगालैंड में करेंगे रैली

हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ किए 12,500 से अधिक चालान, वसूला 8.19 करोड़ रुपये जुर्माना

Solan News: भारी वर्षा से हुए नुकसान का 29 सितम्बर को आकलन करेगा केंद्रीय अंतर मंत्रालय दल

HIMACHAL NEWS: मुख्यमंत्री ने यूएई के प्रवासी हिमाचलियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन पर कुली बने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी , बाजू पर बांधा 756 का बिल्ला, जरूर देखें ये तस्वीरें

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment