Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sabse Bada Sawal, 21 March 2023: मेहुल चौकसी में किसकी चूक?

[ad_1]

Sabse Bada Sawal, 21 March 2023: नमस्कार। मैं हूं संदीप चौधरी। सबसे बड़े सवाल में बात होगी भ्रष्टाचार की, 2024 की बड़ी लड़ाई की। ये दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। इसमें आज एक और अध्याय भी जुड़ गया। जो भ्रष्टाचार की लड़ाई हो रही है, उसमें सात समंदर पार जो देश को हजारों करोड़ों रुपए चूना लगाकर भाग गए, उन्हें वापस लाने की भी कवायद भी शामिल है।

एंटीगुआ में जाकर छिपा था मेहुल

खबर आई कि मेहुल चौकसी, 7848 करोड़ का पंजाब नेशनल बैंक को चूना लगाकर देश छोड़कर भाग गया था। और एंटीगुआ में जाकर छिपकर बैठ गया। सीबीआई ईडी ने उसे लाने की पुरजोर कोशिश की, करोड़ों रुपए खर्च किए गए, खबर भी आई कि अब आएगा…अब आएगा।

इसे भी पढ़ें:  अंकिता भंडारी हत्या मामला: नहर से मिली डेड बॉडी, परिजनों ने की शिनाख्त, देशभर में उठी इंसाफ की मांग

जांच एजेंसियों को लगा धक्का

इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखे थे। यानी वह किसी देश में आ-जा नहीं सकेगा। दिखे तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन वह रेड कॉर्नर नोटिस हटा दिया गया। यानी भारत के अलावा मेहुल चौकसी कहीं भी अब आ-जा सकता है। ये हमारी जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ा धक्का है। वह मुहिम, वह कवायद जिसमें पाई-पाई चुकता की जाएगी कहा गया था, उस पर धक्का है।

कांग्रेस-आप सरकार पर हमलावर

कांग्रेस हमलावर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार ने तो ईडी सीबीआई छोड़ रखी है कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ। उसमें मशगूल है। मोदी जी के मेरे मेहुल भाई चौकसी को रिहाई मिल गई है। परम मित्र यानी अडानी के लिए संसद ठप कर दी जाती है। पुराना दोस्त पांच साल पहले फरार, भला मोदी जी मदद से कैसे करें इंकार। बड़ा आरोप लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  पुंछ में सीजफायर उल्लंघन की खबर गलत, भारतीय सेना ने किया खंडन

इंटरपोल को ठोस सबूत क्यों नहीं दिए गए?

खैर देश को चूना सिर्फ मेहुल चौकसी ने नहीं लगाया है। विजय माल्या, नीरव मोदी, जतिन मेहता, केवल कृष्ण कुमार, नीलेश पारिख, आशीष जोबनपुत्रा, राजीव गोयल…कई नाम हैं। आम आदमी पार्टी भी ने भी सवाल दाग दिया है कि राहुल चौकसी ने कितना चंदा दिया, किस मंत्री ने मदद की? इंटरपोल को ठोस सबूत क्यों नहीं दिए गए?

Sabse Bada Sawal : Mehul की 'चौकसी' में किसकी चूक ? Sandeep Chaudhary | News 24

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल