Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Supreme Court का बड़ा फैसला SC/ST एक्ट में अग्रिम जमानत पर सख्ती, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश रद्द

Supreme Court का बड़ा फैसला SC/ST एक्ट में अग्रिम जमानत पर सख्ती, बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश रद्द

Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST एक्ट) के तहत दर्ज मामलों में अग्रिम जमानत देने के नियमों को और सख्त करते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है।

मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने स्पष्ट किया कि इस कानून के तहत किसी आरोपी को अग्रिम जमानत तभी दी जा सकती है, जब प्रथम दृष्टया यह साबित हो जाए कि उसने दलित या आदिवासी समुदाय के खिलाफ कोई अत्याचार नहीं किया। इस फैसले के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के एक आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें एक आरोपी को अग्रिम जमानत दी गई थी।

क्या है SC/ST एक्ट और धारा 18?
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में SC/ST एक्ट की धारा 18 का हवाला देते हुए कहा कि यह प्रावधान दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 438 के तहत अग्रिम जमानत देने पर रोक लगाता है। कोर्ट ने जोर देकर कहा कि यह कानून अनुसूचित जातियों और जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए बनाया गया था, ताकि इन समुदायों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को रोका जा सके। धारा 18 स्पष्ट रूप से कहती है कि इस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अग्रिम जमानत का प्रावधान लागू नहीं होगा, सिवाय इसके कि जब कोर्ट को लगे कि प्रथम दृष्टया कोई अपराध नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सभा में खूब चले लात-घूंसे

क्या है मामला 
यह मामला महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से जुड़ा है, जहां 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई एक हिंसक घटना में एक दलित परिवार पर हमले का आरोप लगा था। शिकायतकर्ता किरण ने अपनी याचिका में दावा किया कि आरोपी राजकुमार जीवराज जैन और अन्य लोगों ने 25 नवंबर 2024 को उनके घर के बाहर उनसे बहस की और लोहे की रॉड से हमला किया। इस दौरान जातिसूचक गालियों का भी इस्तेमाल किया गया। किरण का आरोप था कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि उनके परिवार ने जैन के पसंदीदा उम्मीदवार को वोट नहीं दिया था।

स्थानीय अदालत ने जैन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया। हाई कोर्ट ने 29 अप्रैल 2025 को मामले को “राजनीति से प्रेरित” बताते हुए जैन को अग्रिम जमानत दे दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने किरण की अपील पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के इस फैसले को पलट दिया।

इसे भी पढ़ें:  EPF Interest Rate News: खुशखबरी! EPF की ब्याज पर सरकार का बड़ा फैसला, देश के करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा..

सुप्रीम कोर्ट का तर्क
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जातिसूचक गालियां देना और दलित समुदाय के व्यक्ति को अपमानित करना SC/ST एक्ट के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। कोर्ट ने माना कि इस मामले में प्रथम दृष्टया अपराध साबित होता है, इसलिए अग्रिम जमानत देना उचित नहीं है। पीठ ने यह भी कहा कि SC/ST एक्ट का मकसद कमजोर वर्गों को संरक्षण देना है, और इसे कमजोर करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

कब मिल सकती है अग्रिम जमानत?
सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि SC/ST एक्ट की धारा 3 के तहत अगर प्रारंभिक जांच में यह साफ हो जाता है कि आरोपी ने कोई अपराध नहीं किया, तो कोर्ट CrPC की धारा 438 के तहत अग्रिम जमानत पर विचार कर सकता है। लेकिन अगर प्रथम दृष्टया अपराध के सबूत मौजूद हैं, तो ऐसी याचिकाएं खारिज की जानी चाहिए।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now