Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

West Bengal के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

[ad_1]

West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई खतरों की आशंका के मद्देनजर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ‘जेड प्लस’ श्रेणी सुरक्षा कवर दिया है। सीवी आनंद बोस को देशभर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

सेवानिवृत्त सिविल सेवक सीवी आनंद बोस ने बीते साल 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल बनने से पहले सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा जांच समिति के सदस्य थे। सीवी आनंद बोस पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। सीवी आनंद बोस ने शिक्षा, वन और पर्यावरण, श्रम और सामान्य प्रशासन जैसे विभिन्न मंत्रालयों में जिला कलेक्टर, प्रधान सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में काम किया है।

इसे भी पढ़ें:  हुगली में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प

देश में पांच कैटेगरी में मिलती है सुरक्षा

बता दें कि खतरों का आकलन करने के बाद सुरक्षा श्रेणी को पांच समूहों में विभाजित किया जाता है। इनमें X, Y, Z, Z+, SPG और अन्य सुरक्षा होती हैं। ऐसी सुरक्षा VIPs और VVIPs, एथलीटों, मनोरंजन करने वालों और अन्य हाई-प्रोफाइल या राजनीतिक हस्तियों के लिए होती है।

जेड प्लस केंद्रीय सुरक्षा कवच की उच्चतम श्रेणी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी में कुल 58 जवानों की तैनाती होती है। इनमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय मे राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  PM मोदी ने वाराणसी में Ganga Vilas Cruise को दिखाई हरी झंडी

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल