Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

YSRTP चीफ वाईएस शर्मिला को पुलिस ने किया डिटेन

[ad_1]

Telangana Politics: तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने आज सुबह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया।

समाचार एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में वाईएस शर्मिला को विरोध प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।इस दौरान हल्के नीले रंग की साड़ी पहने वाईएस शर्मिला को महिला पुलिस और सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक सफेद वाहन में ले जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वाईएस शर्मिला के समर्थक केसीआर डाउन-डाउन के नारे लगा रहे थे।

आंध्र प्रदेश के CM की बहन हैं शर्मिला

बता दें कि YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं। वाईएस शर्मिला ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए जंतर मंतर से संसद तक ‘शांतिपूर्ण मार्च’ आयोजित करने की योजना बनाई है।

इसे भी पढ़ें:  पंजाब के पूर्व कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा 'गुडबाय

बता दें कि कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्ट एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है, जो तेलंगाना के भूपालपल्ली जिले में गोदावरी नदी पर बना है।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment