Ajit Pawar Net Worth: महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर बुधवार को एक छोटे विमान की आपात लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह विमान एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तेमाल में था। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त अजित पवार विमान में मौजूद थे या नहीं।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद विमान एयरपोर्ट परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके से सामने आई तस्वीरों में विमान से धुआं उठता और आग की लपटें दिखाई दीं। रनवे पर विमान के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आए।
हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों की हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने अब तक आपात लैंडिंग की वजह की पुष्टि नहीं की है। शुरुआती राहत कार्य के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उसी दिन बाद में बारामती में चार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होना था। अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति की प्रमुख हस्तियों में गिने जाते हैं।
उनके हालिया चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अजित पवार की कुल संपत्ति करीब 103.16 करोड़ रुपये बताई गई है। कुल एसेट्स लगभग 124.55 करोड़ रुपये हैं, जबकि देनदारियां करीब 21.4 करोड़ रुपये हैं। इन संपत्तियों में जमीन-जायदाद, कृषि भूमि, निवेश और अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
परिवार की संपत्ति को लेकर पहले भी मामला सामने आ चुका है। उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने भी बड़ी संपत्ति घोषित की है। साल 2021 में टैक्स अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति जांच के तहत परिवार से जुड़ी करीब 1,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। हालांकि, 2024 में एक अपीलीय ट्रिब्यूनल ने सबूतों के अभाव में आरोपों से उन्हें मुक्त कर दिया और जब्त संपत्तियां लौटाने का आदेश दिया।















