Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Bihar News: लालू परिवार को बड़ा झटका, लैंड फॉर जॉब घोटाले में कोर्ट ने आरोप तय किए

Bihar News: लालू परिवार को बड़ा झटका, लैंड फॉर जॉब घोटाले में कोर्ट ने आरोप तय किए

Bihar News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को रेलवे में ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के मामले में बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, दोनों बेटे तेजस्वी व तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती समेत कुल 46 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

स्पेशल जज विशाल गोगने ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लालू यादव और उनके परिवार ने “एक संगठित अपराधी गिरोह की तरह काम किया”। उन्होंने सार्वजनिक नौकरियों को सौदेबाजी का हथियार बनाकर संपत्तियां हासिल कीं। कोर्ट ने साफ किया कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है, जबकि पूरे परिवार पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं।

इसे भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं और सुरक्षा इंतजाम...,रंगीन ई-पास की व्यवस्था

क्या था पूरा मामला?
सीबीआई की जांच के मुताबिक, जब लालू यादव 2004 से 2009 तक केंद्रीय रेल मंत्री थे, तब उन्होंने कई लोगों को रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियां दिलवाईं। बदले में उन नौकरी पाने वालों या उनके रिश्तेदारों ने पटना और आसपास की जमीनें बहुत कम कीमत पर लालू परिवार या उनसे जुड़ी कंपनियों को बेचीं या गिफ्ट कर दीं। जांच में पाया गया कि इन भर्तियों के लिए कोई सार्वजनिक भर्ती प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी। यह एक तरह का सीधा लेन-देन (नौकरी के बदले जमीन) था।

हालांकि यादव परिवार ने हमेशा इन आरोपों को राजनीतिक प्रेरणा से प्रेरित बताया है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है और अब तक 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को अपराध की आय बताकर जब्त कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  छात्र अब डिजीलॉकर से ही डाउनलोड कर पाएंगे CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024

उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने कुल 98 आरोपियों में से 46 के खिलाफ आरोप तय किए हैं, जबकि 52 लोगों को बरी कर दिया गया है। मामले में अब आरोपों पर बहस शुरू होगी और फिर गवाहों के बयान लिए जाएंगे। यह फैसला लालू यादव परिवार के लिए एक बड़ी कानूनी चुनौती बन गया है, जिसकी गूंज देश की राजनीति में भी सुनाई देगी।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now