Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Income Tax Refund: अब तक नहीं मिला है इनकम टैक्स का रिफंड, तो CBDT चेयरमैन ने खुद बताया क्यों फंसा?

Income Tax Refund: अब तक नहीं मिला है इनकम टैक्स का रिफंड,तो CBDT चेयरमैन ने खुद बताया क्यों फंसा?

Income Tax Refund: आयकर रिफंड (Income Tax Refund) को लेकर करोड़ों टैक्सदाताओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के रिफंड में इस बार काफी देरी हो रही है। सितंबर तक आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि पूरी हो गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के खातों में अभी तक उनका पैसा नहीं पहुंचा है। इस देरी की वजह सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने खुद स्पष्ट की है।

हाई वैल्यू’ और ‘रेड-फ्लैग्ड’ मामलों में हो रही है जांच
CBDT चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि रिफंड की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद नहीं हुई है, बल्कि कुछ विशेष मामलों की गहन जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि इस बार विभाग के सामने ऐसे कई रिटर्न आए हैं, जिनमें गलत कटौती, गलत रिफंड दावा या असामान्य लेन-देन दिखाई दिए हैं। ऐसे सभी संदिग्ध मामलों को ‘हाई वैल्यू’ और ‘रेड-फ्लैग्ड’ का टैग देकर अलग से जांच के लिए चिन्हित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Chandigarh Mayor Election: आज होगा चंडीगढ़ के मेयर का फैसला, INDIA गठबंधन और बीजेपी में सीधा मुकाबला..

लो-वैल्यू रिफंड जारी, पेंडिंग मामलों का निपटारा जारी
रवि अग्रवाल ने बताया, “लो वैल्यू वाले रिफंड तो लगातार जारी किए जा रहे हैं। लेकिन जहाँ गलत रिफंड क्लेम मिले हैं, उनका विश्लेषण चल रहा है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। कोविड काल के दौरान जो मामले लंबित हो गए थे, उन्हें भी तेजी से निपटाया जा रहा है।” उन्होंने दावा किया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 40% अधिक लंबित मामलों का निपटारा किया जा चुका है।

नवंबर-दिसंबर तक मिलने की उम्मीद
रिफंड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए CBDT चेयरमैन ने एक अच्छी खबर साझा की। उन्होंने कहा कि अधिकांश शेष बचे रिफंड नवंबर या दिसंबर महीने तक जारी कर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि जिन लोगों का रिफंड अटका हुआ है, उन्हें अगले दो महीनों में अपने बैंक खातों में पैसा मिलने की उम्मीद करनी चाहिए। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि कम रकम वाले, सरल और बिना किसी असमानता वाले रिटर्न के रिफंड पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  Dengue Fever के खिलाफ बड़ी सफलता! वैज्ञानिकों ने किया डेंगू के खिलाफ जंग में दवा का पहला ह्यूमन ट्रायल सफल
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now