Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CGHS and ECHS New Guidelines: सरकार ने बदले ये नियम,पढ़ें 50 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदे की खबर, 15 दिसंबर से होंगे लागू

CGHS and ECHS New Guidelines: सरकार ने बदले ये नियम,पढ़ें 50 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदे की खबर, 15 दिसंबर से होंगे लागू

CGHS and ECHS New Guidelines: केंद्र सरकार ने देश के लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स और पूर्व सैनिकों के हित में CGHS व ECHS की व्यवस्था में बड़ा सुधार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 दिसंबर 2025 को जारी आदेश में साफ कहा है कि सभी निजी एम्पैनल्ड अस्पतालों के साथ मौजूदा समझौता ज्ञापन (MoA) 15 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे से अपने आप रद्द हो जाएंगे। इसके बाद कोई भी पुराना करार मान्य नहीं रहेगा।

अब अगर कोई निजी अस्पताल CGHS और ECHS के तहत इलाज जारी रखना चाहता है तो उसे 15 दिसंबर 2025 से पहले नई शर्तों और अपडेट की गई दरों को स्वीकार करते हुए एक वचन-पत्र (अंडरटेकिंग) जमा करना अनिवार्य होगा। साथ ही ऑनलाइन हॉस्पिटल एम्पैनलमेंट मॉड्यूल (Online Hospital Empanelment Module) के जरिए नए सिरे से पंजीकरण कराना होगा। नए समझौते पर हस्ताक्षर के लिए 90 दिन का समय दिया गया है, यानी मार्च 2026 तक पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इसे भी पढ़ें:  जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास का एक नया मार्ग तैयार करेगा : पीएम नरेन्द्र मोदी

यह बदलाव इसलिए जरूरी हुआ क्योंकि लंबे समय से निजी अस्पताल पुरानी दरों की शिकायत कर रहे थे। उनका कहना था कि दवाइयों, उपकरणों और स्टाफ की बढ़ती लागत के मुकाबले CGHS/ECHS की दरें बहुत कम थीं, जिससे कई अच्छे अस्पताल पैनल छोड़ रहे थे या मरीजों से अतिरिक्त पैसे वसूल रहे थे। नई व्यवस्था से इलाज की दरें मौजूदा बाजार भाव के करीब लाई गई हैं, साथ ही रूम रेंट, ICU चार्ज, सर्जरी पैकेज और डायग्नॉस्टिक टेस्ट की दरों को भी अपडेट कर दिया गया है।

इसके अलावा सरकार का जोर डिजिटल और पारदर्शी सिस्टम पर है। अब क्लेम की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, सभी शहरों में एक समान दरें लागू होंगी, और अस्पतालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। पहले से चल रहे सुधारों में कैशलेस इलाज को और आसान करना, रेफरल सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल करना, टेली-कंसल्टेशन की सुविधा बढ़ाना और गलत बिलिंग पर भारी पेनल्टी लगाना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  Today School Assembly News Headlines: स्कूल असेंबली के लिए 10 अक्टूबर की समाचार सुर्खियां

संक्षेप में कहें तो 16 दिसंबर 2025 से सिर्फ वही निजी अस्पताल CGHS और ECHS में इलाज कर पाएंगे जिन्होंने नई दरें और नियम पूरी तरह स्वीकार कर लिए होंगे। बाकी अस्पताल अपने आप पैनल से बाहर हो जाएंगे। सरकार का मानना है कि इससे लाखों लाभार्थियों को बेहतर, सस्ता और परेशानी-मुक्त इलाज मिलेगा।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now