चंडीगढ़।
पीजी कॉलेज, सेक्टर-42. चंडीगढ़ मे एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 बटालियन, सीआरपीएफ की कमांडेंट कमल सिसोदिया
(CRPF Commandant Kamal Sisodia) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान आयोजकों ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने शिविर मे आयोजित होने वाले कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ० निशा अग्रवाल (प्राचार्य पीजी गर्ल्स कालेज) , डॉ० मेहर चन्द्र (एनएसएस इन्चार्ज), रिशभ कुमार (रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष) के अलावा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
CRPF कमांडेट कमल सिसोदिया ने NSS शिविर में छात्राओं को सिखाए सशक्त बनने के टिप्स
Success Story: मिलिए उस शख्स से जिसकी वजह से गर्म स्थानों पर भी मुमकिन हुई सेब की खेती
UP Govt Jobs 2024 : UP Police में निकली SI और ASI की बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन