Elvish Yadav Meet Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत बीते कुछ दिनों से नासाज चल रही है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव उनसे मिलने वृंदावन पहुंचे। दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर भक्तों में चिंता बनी हुई है, और इस दौरान एल्विश ने उनसे मुलाकात कर उनकी कुशलता पूछी।
प्रेमानंद जी का भावुक जवाब
एल्विश के स्वास्थ्य संबंधी सवाल पर प्रेमानंद जी ने कहा, “भगवान की कृपा से अभी आपसे मिल पा रहा हूं और बात कर पा रहा हूं। लेकिन दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। अब ठीक होने की बात नहीं, अब तो बस समय की बात है। आज नहीं तो कल जाना ही है।” उनकी यह बात सुनकर भक्तों का मन दुखी हो गया, लेकिन सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
View this post on Instagram
एल्विश को नाम जप की सलाह
बातचीत के दौरान प्रेमानंद जी ने एल्विश से पूछा कि क्या वे भगवान का नाम जपते हैं। इस पर एल्विश ने ईमानदारी से जवाब दिया कि वे ऐसा नहीं करते। तब महाराज जी ने उन्हें सलाह दी, “तुम्हें थोड़ा नाम जप करना चाहिए। तुम्हारी तरक्की पिछले पुण्य कर्मों का फल है, लेकिन अब वर्तमान में भगवान का नाम ही असली शक्ति है। जैसे अंगूठी में माला पहनते हो, वैसे ही एक काउंटर लो और दिन में 10,000 बार भगवान का नाम जपो। जब भी समय मिले, मन ही मन जप कर लिया करो।”
युवाओं को प्रेमानंद जी का संदेश
इसी दौरान प्रेमानंद जी ने आज के युवाओं को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “भारत में कई ऐसे नौजवान हैं, जिनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं। अगर ये शराब की बोतल उठाकर पीएंगे, तो लाखों लोग वैसा ही करेंगे। लेकिन अगर ये ‘राधा’ का नाम लेंगे, तो लाखों लोग उसका अनुसरण करेंगे।
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे युवा नशे और गलत आदतों से दूर रहें। भले ही बुरी आदतें इस जन्म में सुख देती दिखें, लेकिन उनका अंतिम परिणाम कभी अच्छा नहीं होता। जिंदगी का अंत हमेशा सही होना चाहिए।”












