Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Elvish Yadav Meet Premanand Ji Maharaj: वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिले यूट्यूबर एल्विश यादव, 10 हजार बार नाम जप करने की मिली सलाह

Elvish Yadav Meet Premanand Ji Maharaj: वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिले एल्विश यादव, 10 हजार बार नाम जप करने की मिली सलाह

Elvish Yadav Meet Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत बीते कुछ दिनों से नासाज चल रही है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव उनसे मिलने वृंदावन पहुंचे। दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर भक्तों में चिंता बनी हुई है, और इस दौरान एल्विश ने उनसे मुलाकात कर उनकी कुशलता पूछी।

प्रेमानंद जी का भावुक जवाब
एल्विश के स्वास्थ्य संबंधी सवाल पर प्रेमानंद जी ने कहा, “भगवान की कृपा से अभी आपसे मिल पा रहा हूं और बात कर पा रहा हूं। लेकिन दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। अब ठीक होने की बात नहीं, अब तो बस समय की बात है। आज नहीं तो कल जाना ही है।” उनकी यह बात सुनकर भक्तों का मन दुखी हो गया, लेकिन सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

एल्विश को नाम जप की सलाह
बातचीत के दौरान प्रेमानंद जी ने एल्विश से पूछा कि क्या वे भगवान का नाम जपते हैं। इस पर एल्विश ने ईमानदारी से जवाब दिया कि वे ऐसा नहीं करते। तब महाराज जी ने उन्हें सलाह दी, “तुम्हें थोड़ा नाम जप करना चाहिए। तुम्हारी तरक्की पिछले पुण्य कर्मों का फल है, लेकिन अब वर्तमान में भगवान का नाम ही असली शक्ति है। जैसे अंगूठी में माला पहनते हो, वैसे ही एक काउंटर लो और दिन में 10,000 बार भगवान का नाम जपो। जब भी समय मिले, मन ही मन जप कर लिया करो।”

इसे भी पढ़ें:  Chandigarh: कारगिल विजय दिवस पर नशा मुक्त भारत और नारी शक्ति की प्रेरणा स्रोत बनीं CRPF कमांडेंट कमल सिसोदिया,

युवाओं को प्रेमानंद जी का संदेश
इसी दौरान प्रेमानंद जी ने आज के युवाओं को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “भारत में कई ऐसे नौजवान हैं, जिनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं। अगर ये शराब की बोतल उठाकर पीएंगे, तो लाखों लोग वैसा ही करेंगे। लेकिन अगर ये ‘राधा’ का नाम लेंगे, तो लाखों लोग उसका अनुसरण करेंगे।

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे युवा नशे और गलत आदतों से दूर रहें। भले ही बुरी आदतें इस जन्म में सुख देती दिखें, लेकिन उनका अंतिम परिणाम कभी अच्छा नहीं होता। जिंदगी का अंत हमेशा सही होना चाहिए।”

इसे भी पढ़ें:  Artificial rain in Delhi: दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश की तैयारी, मौसम पर टिकी निगाहें
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now