Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Punjab LPG Tanker Blast: बड़ा हादसा! पंजाब में LPG टैंकर में धमाके के बाद भीषण आग, 2 की मौत, 23 घायल

Punjab LPG Tanker Blast: बड़ा हादसा! पंजाब में LPG टैंकर में धमाके के बाद भीषण आग, 2 की मौत, 23 घायल

Punjab LPG Tanker Blast पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार रात गाड़ी से टक्कर के बाद एक एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया। गैस रिसाव के कारण आग ने एक गांव को चपेट में ले लिया जिसमें 2 लोग ज़िंदा जल गए, 23 से अधिक लोग झुलस गए और 15 दुकानों व 4 घरों में आग गई। हादसे के बाद जालंधर-होशियारपुर नैशनल हाईवे को बंद किया गया। पुलिस के अनुसार एलपीजी टैंकर में आग रात करीब 10 बजे हुई है।

मामले से जुड़ी शुरुआती जानकारी के अनुसार जिस टैंकर में रात में आग लगी है उससे एक कार की टक्कर हो गई थी। इस टक्कर के बाद आग लग गई और फिर जोरदार धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों को फिलहाल इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Climate Change: हिमालय की ग्लेशियर झीलों से बाढ़ का खतरा, नई रिसर्च से समाधान की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिविल अस्पताल होशियारपुर के एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कल रात कुल 23 गंभीर रूप से झुलसे घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया था। इनमें से 15 को विशेष अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है, जिनमें आदमपुर क्षेत्र के दो घायल भी शामिल हैं। जिन्हें उनके परिवार वाले आदमपुर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अभी तक 7 घायलों का सिविल अस्पताल होशियारपुर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक दो मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से एक को मृत अवस्था में लाया गया था और दूसरे घायल, जिसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया था, की बाद में वहां मौत हो गई।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now