Punjab LPG Tanker Blast पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार रात गाड़ी से टक्कर के बाद एक एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया। गैस रिसाव के कारण आग ने एक गांव को चपेट में ले लिया जिसमें 2 लोग ज़िंदा जल गए, 23 से अधिक लोग झुलस गए और 15 दुकानों व 4 घरों में आग गई। हादसे के बाद जालंधर-होशियारपुर नैशनल हाईवे को बंद किया गया। पुलिस के अनुसार एलपीजी टैंकर में आग रात करीब 10 बजे हुई है।
मामले से जुड़ी शुरुआती जानकारी के अनुसार जिस टैंकर में रात में आग लगी है उससे एक कार की टक्कर हो गई थी। इस टक्कर के बाद आग लग गई और फिर जोरदार धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं। घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों को फिलहाल इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिविल अस्पताल होशियारपुर के एसएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कल रात कुल 23 गंभीर रूप से झुलसे घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया था। इनमें से 15 को विशेष अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है, जिनमें आदमपुर क्षेत्र के दो घायल भी शामिल हैं। जिन्हें उनके परिवार वाले आदमपुर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। अभी तक 7 घायलों का सिविल अस्पताल होशियारपुर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक दो मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से एक को मृत अवस्था में लाया गया था और दूसरे घायल, जिसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया था, की बाद में वहां मौत हो गई।
- Kargil Hero Sanjay Kumar: हिमाचल निवासी कारगिल हीरो परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार बने लेफ्टिनेंट
- Himachal News: हिमाचल की आर्थिक स्थिति चिंताजनक, सरकार लेगी 1500 करोड़ का नया कर्ज
- Supreme Court का निर्देश- आवारा कुत्तों की भलाई के लिए 2 लाख रुपये जमा करें NGO, वर्ना…’
- रजनी पाटिल ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया, Himachal Congress कार्यकर्ताओं को भी दी ये नसीहत












