Rain Alert India: देशभर में इस बार मानसून ने खूब असर दिखाया। कई राज्यों में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई। आमतौर पर मानसून के जाने के बाद बारिश थम जाती है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज अलग ही नजर आ रहा है। ठंड बढ़ने के बावजूद बादलों की आवाजाही बनी हुई है।
साल 2025 में जहां जमकर बारिश हुई, वहीं 2026 की शुरुआत भी बारिश के संकेतों के साथ हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 9, 10 और 11 जनवरी को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी और सीजन खत्म होने के बाद भी बारिश रुक-रुककर होती रही। पहाड़ी इलाकों में ठंड पहले ही बढ़ चुकी है। अब एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं।
केरल में लगातार बरस रहे बादल
केरल में मानसून की शुरुआत से ही बारिश का दौर तेज रहा है। कई इलाकों में अब भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 9, 10 और 11 जनवरी को राज्य में फिर से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु और कर्नाटक में भी 9, 10 और 11 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण मौसम और बिगड़ सकता है।












