Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने लंबे समय से चर्चा में रही अपनी शादी को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा बयान जारी करते हुए मंधाना ने स्पष्ट किया है कि संगीतकार पलाश मुछाल के साथ उनकी शादी पूरी तरह रद्द हो गई है। मंधाना ने लिखा, “मेरी शादी पलाश के साथ कैंसिल हो गई है। मैं इसे यहीं खत्म करना चाहती हूं।” यह अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां फैंस स्मृति के हौसले की तारीफ कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्मृति मंधाना ने लिखा, मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं, जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहकर इसे अच्छे से झेलूंगीं।
स्मृति ने आगे लिख, मैं सच में उम्मीद करती हूं कि हम एक समाज के तौर पर किसी को बिना वेरिफाई की गई गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकना सीखें, जिसके सोर्स कभी पता नहीं चलते। हमारे शब्द हमें ऐसे जख्म दे सकते हैं, जिन्हें हम कभी समझ नहीं पाएंगे। जब हम इन चीजों के बारे में सोचते हैं, तो दुनिया में कई लोग इसके गंभीर नतीजों का सामना कर रहे होते हैं। मेरी टीम झूठा और बदनाम करने वाला कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ सख्त लीगल एक्शन लेगी। इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।
मालूम हो कि 23 नवंबर को सांगली में होने वाली इस हाई-प्रोफाइल शादी को आखिरी पल में टाल दिया गया था। शादी के दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास को हार्ट अटैक आने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जिसके बाद दूल्हा पलाश मुछाल भी तनाव से बीमार पड़ गए और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चला। दोनों परिवारों ने स्वास्थ्य कारणों से शादी स्थगित करने का फैसला लिया था, लेकिन अफवाहों का दौर थमने का नाम न लेने पर स्मृति ने खुद सामने आकर सच्चाई बयान की।
बता दें कि शादी टलने के बाद से सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी और ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही थीं। स्मृति ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से सभी प्री-वेडिंग फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दिए थे, जबकि उनकी दोस्त और टीममेट जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भी इंगेजमेंट रील हटा ली थी।
पलाश की बहन पलक मुछाल ने ‘संवेदनशील समय’ का हवाला देकर प्राइवेसी की अपील की थी, तो पलाश की मां अमिता ने उम्मीद जताई थी कि शादी जल्द होगी। लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने 7 दिसंबर की नई तारीख की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। अब स्मृति के बयान से साफ है कि रिश्ता टूट चुका है।
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल का रिश्ता काफी लंबे समय से चला आ रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 2019 से एक-दूसरे के साथ थे। उनकी शादी को लेकर भी बरसों से चर्चा होती रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि मंधाना ने अपने पेशेवर करियर में एक बड़ी सफलता हासिल करने के बाद ही शादी की घोषणा करने का फैसला किया था। इस ऐतिहासिक जीत में मंधाना का योगदान अहम रहा। टीम के विश्व चैंपियन बनने के तुरंत बाद ही उन्होंने शादी की खुशखबरी साझा की थी। लेकिन शादी रद्द होने के स्मृति मंधाना के इस फैसले ने उनके फैंस को चौंका दिया है।












