Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आरटीओ शिमला के जुब्बरहटी में टैक्सी ऑपरेटरों को सड़क सुरक्षा नियम बताये।

आज 07.02.2020 को परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत शिमला शहर व जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट टैक्सी ऑपरेटर यूनियन को जुब्बरहट्टी के काली माता मंदिर में ट्रैफिक नियमों से आरटीओ शिमला दिले राम धीमान ने अवगत करवाया मौके पर बहुत संख्या में टैक्सी चालक उपस्थित रहे। दिले राम ने बताया कि सड़क दुर्घटनायें मानव जनित होती हैं यदि हम सड़क पर सुरक्षित चलते हैं और सभी प्रकार के सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं तो हर साल हज़ारों जिंदगियाँ जो दुर्घटना में मृत्यु का ग्रास बनती हैं उन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में एआरटीओ प्रताप चंद ने भी टैक्सी ऑपरेटरों से अनुरोध किया कि वह खुद तो इन नियमों का पालन करें पर अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें । शराब पीकर वाहन न चलायें, ओवरस्पीड न करें। एयरपोर्ट यूनियन के चेयरमैन श्री संतोष शर्मा, एयरपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष श्री संदीप कंवर व अन्य साथी भी उपस्थित रहे । आरटीओ दिले राम धीमान ने बताया कि सभी प्रकार के पहिया वाहन चालकों हेलमेट पहनना चाहिए व गाड़ी चलाते समय नशा नहीं करना चाहिए। आरटीओ दिले राम धीमान ने इस मौके पर दो पहिया वहन चालकों को हेलमेट भी बाटें और सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर मानव क्षति न हो इसके लिए मदद की अपील भी की ।
इसे भी पढ़ें:  Himachal: भाजपा नेताओं का सुख की सरकार पर हमला, कांग्रेस को बताया छलावे की सरकार
मुझे महिलाओं से जुड़े विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। महिलाओं की ताकत, उनकी चुनौतियों और उनकी उपलब्धियों को उजागर करने में विश्वास करती हूँ। मेरे लेखन का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से पेश करना और समाज में उनकी भूमिका को पहचान दिलाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment