Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आरटीओ शिमला ने शिमला शहर के टैक्सी यूनियन को सुरक्षा नियमों वारे किया जागरूक

सड़क हादसों में कमी के लिए यातायात नियमों के प्रति शिमला शहर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दिले राम धीमान, अधीक्षक प्रताप चंद शर्मा व कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता मासिक अभियान के अन्तर्गत आज शिमला शहर व जुन्गा में अलग-अलग जगह पर सभी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन , बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन और चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के जागरूक किया । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने सबको ओवरलोडिंग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलने, सुनिश्चित गति से वाहन चलाने व दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने को लेकर लोगों से अनुरोध किया। उनका कहना था कि किसी भी तरह की नियमों की अवहेलना न करें जिस से कि चालक या सड़क का इस्तेमाल कर रहे किसी अन्य व्यक्ति की ज़िंदगी दांव पर लगे बल्कि अपनी जिंदगी का भी जोखिम न उठायें।

इसे भी पढ़ें:  शिमला: बर्फ में गिरी महिला के लिए मददगार बनी पुलिस, इलाज के लिए पहुंचाया IGMC

आरटीओ दिले राम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति, नशे में वाहन चलाना के अलावा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने, संगीतमय उपकरण, वाहन में लगे शीशे को व्यवस्थित करना जैसे ध्यान भटकाने वाले कार्य, सड़कों पर जानवरों का आना, कोहरा, धुंध, खराब मौसम, डिप्पर प्रयोग न करना आदि दुर्घटना का कारण होते हैं ऐसे में सतर्कता से वहां चलायें साथ ही उन्होने कहा कि विभाग द्वारा लाइसेंस जिसे जारी किया हो वही वाहन चलाये।

मुझे महिलाओं से जुड़े विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। महिलाओं की ताकत, उनकी चुनौतियों और उनकी उपलब्धियों को उजागर करने में विश्वास करती हूँ। मेरे लेखन का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से पेश करना और समाज में उनकी भूमिका को पहचान दिलाना है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment