Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पोस्ट कोड 980 ड्राइंग मास्टर अभ्यर्थियों का सचिवालय के बाहर धरना, टुटा सब्र का बांध, सरकार पर गुस्सा

पोस्ट कोड 980 ड्राइंग मास्टर अभ्यर्थियों का सचिवालय के बाहर धरना, टुटा सब्र का बांध, सरकार पर गुस्सा

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश में ड्राइंग मास्टर सहित विभिन्न पोस्ट कोड का रिजल्ट घोषित न होने के चलते प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों के सब्र का बांध टूटने लगा है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के पोस्ट कोड 980 ड्राइंग मास्टर अभ्यर्थियों ने सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से अभ्यार्थी शामिल हुए।

अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ माह पहले वे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिले थे, जिन्होंने उन्हें एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद अभी तक परिणाम नहीं घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  अनुबंध प्रवक्ताओं के नियमितीकरण पर सरकार का जताया आभार, सुक्खू सरकार को बताया कर्मचारी हितैषी

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा पेपर लीक मामले की जांच से रुके विभिन्न परीक्षा परिणामों को जारी करने का है। वे सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि इस मामले में गहराई से जांच तो की जाए और उन्हें कंडीशनल नियुक्ति प्रदान की जाए। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, वे खुद इस मामले के संबंध में एफिडेविट देने के लिए भी तैयार किया है।

बता दें कि बीते दिनों भी अभ्यर्थियों ने सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री से कर्मचारी चयन आयोग को बहाल करने, पेंडिंग रिजल्ट जल्दी घोषित करने और नई भर्तियों का शेड्यूल जारी करने की मांग की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को सशर्त ड्राइंग मास्टर की परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा सरकार के दौरान कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लिए
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल