Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बजट सत्र में हंगामा: नेता विपक्ष सहित 5 कांग्रेसी विधायक पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

himachal-assembly-budget-session-

प्रजासत्ता|
बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया| इसके बाद कांग्रेस के 5 विधायकों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया| बता दें कि जब हंगामे की वजह से अभिभाषण बीच में छोड़कर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सदन छोड़कर जाने लगे| इस पर कांग्रेस बिफर गई और सदन के बाद उनकी गाड़ी रोक दी और घेराव किया| इस दौरान मार्शल-पुलिस और कांग्रेस विधायकों में जमकर धक्कामुक्की हुई| इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज नीचे गिर गए|

राज्यपाल किसी तरह से वहां से निकले और सदन की कार्यावाही दोबारा शुरू हुई| हालांकि, विपक्ष सदन में नहीं लौटा. सदन में कांग्रेस के नेता विपक्ष सहित 5 विधायकों को सत्र से निलंबित करने के लिए प्रस्ताव लाया गया है और इस पर चर्चा की गई|

इसे भी पढ़ें:  शिमला: मल्याणा में कार ने युवक को मारी टक्कर मौके पर मौत

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने घटना की निंदा की| साथ ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में कहा,’कांग्रेस ने सदन ही नहीं, संविधान के ऊपर हमला किया है और कांग्रेसियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए|चर्चा के दौरान सुरेश भारद्वाज ने सदन में प्रस्ताव रखा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष समेत 5 विधायकों को निलंबित किया जाएगा|

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक हर्षवर्धन, सतपाल रायजादा, विनय कुमार, सुंदर सिंह ठाकुर को निलंबित करने का प्रस्ताव पर विधानसभा के नियम-319 के तहत सदन में चर्चा के लिए लाया गया था और पारित कर दिया गया|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल