Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बड़े भाई को ईंटों-पत्थरों और कुल्हाड़ी से मारने वाले हत्यारे को उम्रकैद, एक लाख जुर्माना

Himachal News, कारावास, Mandi News, Una News, Sirmour News, Hamirpur News , Solan News

शिमला|
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने राजधानी शिमला के रामपुर में एक शख्स को अपने भाई की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने अहम फैसला सुनाते हुए दोषी मुकेश पुत्र दीप राम निवासी गांव करालटा (शोली), डाकघर शोली, तहसील ननखड़ी को अपने बड़े भाई की निर्मम हत्या करने पर उम्रकैद और एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई।

उपजिला न्यायवादी कमल चंदेल ने बताया कि 27 मार्च 2018 को आरोपी का भाई सुनील कुमार (मृतक) रामपुर पेशी पर गया था। उसने मुकेश को कहा था कि शाम का खाना बनाकर रखना। जब सुनील कुमार (मृतक) शाम को घर पहुंचा तो उसने मुकेश से खाने के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि खाना नहीं बनाया। इस बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ जिसमे आरोपी ने अपने बड़े भाई सुनील कुमार (मृतक) की हाथों, लातों से पीटा। ईंटों, पत्थर, डंडे और कुल्हाड़ी से सिर और मुंह पर वार करके निर्मम हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें:  बीबीएन इंडस्ट्रलिस्ट एसोसिएशन मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में दिया 12.40 लाख का अंशदान

यह वाकया मृतक के 5 वर्षीय पुत्र ने देखा और इस वारदात की सूचना आरोपी व मृतक की मां जो शिमला में थी, को दी गई। पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात में प्रयोग किए गए सभी हथियार, पत्थर और ईंटें जो खून से रंगे थे, बरामद किए।

इस केस की तफ्तीश थाना प्रभारी चिंत राम ने की। सभी साक्ष्य गवाहों के ब्यानात, मेडिकल साक्ष्य के आधार पर अदालत ने आरोपी को अपने सगे भाई की निर्मम हत्या का दोषी पाया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। सरकार की तरफ से मुकदमे की पैरवी उप जिला न्यायवादी कमल चंदेल और केएस जरीयाल ने की।

इसे भी पढ़ें:  नाले में सेब फेंकने का मामला: सरकार और भाजपा आमने-सामने, BJP ने बनाया मुद्दा, बागवानी मंत्री बोले- षड्यंत्र
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment