Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बागवानी मंत्री के बयान से उपजे विवाद को सुलझाने के लिए सुक्खू सरकार ने 14 फरवरी को बुलाई बागवानों की बैठक

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान से उपजे विवाद के बाद सुक्खू सरकार
बेकफुट पर नज़र आई। विपक्ष ने मंत्री के बयान को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीँ बेकफुट पर नज़र आ रही कांग्रेस सरकार ने विवाद सुलझाने के लिए बागवानों को मिलने के लिए बुलाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने सेब उत्पादों की समस्याओं और मांगों को सुनने के लिए 14 फरवरी को शिमला में एक बैठक बुलाई है।

बागवानी विभाग के निदेशक ने सभी उप निदेशकों को पत्र जारी करके सेब उत्पादक संघ के प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए कहा है। यह बैठक बागवानी सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी सेब उत्पादक संघों के प्रतिनिधियों को ईमेल के जरिए 13 फरवरी तक सूचित करने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा Kargil Vijay Diwas की 25वीं वर्षगांठ 25 और 26 जुलाई को मनाएगी : सिकंदर

दरअसल बीते दिनों बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया में एक बयान देते हुए कहा था कि बागवानों को रेट तय करने का हक नहीं दे सकते, लेकिन उचित दाम दिलाने की कोशिश की जाएगी। मंत्री के इस बयान के बाद सरकार विपक्ष और सेब उत्पादकों के निशाने पर आ गई। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने गारंटी दी है कि बागवान फलों की कीमत तय करेंगे, लेकिन मंत्री इस वादे से मुकर रहे हैं। और मीडिया पर बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की बात भी कही।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment