Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला: फायल के घने जंगल में लगी भीषण आग, आसपास क्षेत्रों के लोग डरे

शिमला: फायल के घने जंगल में लगी भीषण आग, आसपास क्षेत्रों के लोग डरे

शिमला|
राजधानी शिमला के साथ लगते तारादेवी क्षेत्र के जंगल में सोमवार देर शाम लगी भीषण आग हाईवे तक पहुंच गई है। हालांकि फायर ब्रिगेड टीम ने आधी रात को आग पर काबू पा लिया था। वहीं मंगलवार को सुबह के समय जंगल में आग फिर भड़क गई। अब आग फायल गांव के साथ लगते जंगल को तबाह कर नेशनल हाईवे की ओर बढ़ रही है।

जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह से अग्नि शमन विभाग की 2 गाड़ियां, वन कर्मी और कुछ स्थानीय लोग जंगल में लगी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। जंगल में सूखे पत्ते और घासफूस अधिक होने और हवा चलने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। तारादेवी क्रॉसिंग के साथ अग्निशमन टीम ने 18 से 20 झुग्गियों को आग की भेंट चढ़ने से बचाया है

इसे भी पढ़ें:  शिमला के होटल में खाना न मिलने पर टूरिस्ट ने चलाई गोली, मामला दर्ज

आग के बाद स्थानीय लोग डरे व सहमे हुए हैं क्योंकि जंगल के आसपास लोगों के कई आवास है। आग पर यदि काबू नहीं पाया जा सका तो यह लोगों के घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती है। वहीँ कई किसान अपने पालतू मवेशियों के लिए जंगल से घास फूस और पत्तियां लाते हैं, लेकिन जंगल में आग के बाद अब न तो लोगों को घास मिल पाएगा और न ही पत्तियां मिल सकेगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले एक महीने में बारिश की कमी के कारण जंगल में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बता दें कि तारादेवी के बेहद घने जंगल में सैकड़ों वन्य जीव और लइनके आवास भी जलकर राख होने की सूचना है। वन विभाग अभी तक हुए नुकसान का आकलन नहीं कर पाया है।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: हिमाचल बीजेपी का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के बयान पर पलटवार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल