Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सड़क सुरक्षा सप्ताह : परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने चालकों बांटे गुलाब के फूल

सड़क सुरक्षा सप्ताहः परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने चालकों बांटे गुलाब के फूल

प्रजासत्ता ब्यूरो शिमला |
पुरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत परिवहन विभाग अलग-अलग तरीके से जागरूकता अभियान चला रहा है। आज शिमला के तारा देवी में राहगीर चालकों को परिवहन मंत्री विक्रम सिंह , परिवहन निदेशक अनुपम कश्यप ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की व उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।

परिवहन मंत्री ने सरकारी, प्राइवेट बस चालकों, टैक्सी चालकों व अन्य वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सुरक्षित वाहन संचालन का संदेश दिया साथ ही सभी को मास्क पहनने की हिदायत भी दी।

इस मौके पर तमाम सड़क सुरक्षा से जुडी बातें बताई जैसे की वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग न करना, रोड साइन की जानकारी रखना, सड़क पर वाहन मोड़ने या लेन बदलने से पहले उचित इशारे/ इंडिकेटर का प्रयोग करना,भीड़ भाड़ वाले इलाके में वाहन की गति धीरे करना, सावधानी से गाड़ी चलाना, शराब या किसी भी प्रकार का नशीले प्रदार्थ का सेवन कर गाड़ी न चलाना, 18 साल से कम आयु के व्यक्ति को गाड़ी न चलाने देना।इसके आवला लोगों को सड़क पर एवम बसों में सड़क सुरक्षा से जुडी लिखित सामग्री बांटी गयी!

इसे भी पढ़ें:  एमबीए आरडी पीएचडी एडमिशन में अनुसूचित जाति से सम्बंधित छात्रों के साथ हो रहा भेदभाव : एबीवीपी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment