Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में साफ मौसम और बिना किसी बारिश के अचानक एक इमारत में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। चलौंठी इलाके में देर रात यह घटना हुई, जहां छह मंजिला मकान में दरारें देखते ही लोग डर से बाहर भागे।
स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने फौरन कदम उठाया और रात में ही मकान को खाली करा लिया। बता दें कि इस भवन में रहने वाले लगभग 15 परिवारों को कड़कड़ाती ठंड में घर छोड़ना पड़ा और वे बेघर हो गए। बता दें कि कड़ाके की ठंड के बीच लोग बच्चों और बुजुर्गों के साथ सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हुए।
पास की इमारतें भी खतरे में
मामला यहीं नहीं रुका है साथ लगते एक होटल और दूसरे मकान में भी दरारें दिखने लगीं। सुरक्षा के लिए प्रशासन ने इन्हें भी खाली करवाया। पुलिस ने कुछ देर के लिए सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया और वहां रहने वालों को आसपास की सुरक्षित जगहों पर भेजा।
फोरलेन निर्माण का काम जिम्मेदार?
दरअसल, यह इलाका भट्टाकुफर से चलौंठी तक चल रहे फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यहां टनल बनाने का काम जोरों पर है, जिसकी वजह से पहले भी कई मकान प्रभावित हो चुके हैं और उन्हें खाली कराना पड़ा था।
लोगों का कहना है कि दो-तीन दिन पहले ही घरों में छोटी-छोटी दरारें नजर आने लगी थीं। उन्होंने निर्माण कंपनी और जिला अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी, लेकिन कंपनी के लोगों ने तब इमारतों को सुरक्षित बता दिया। लेकिन रात को अचानक हालात बिगड़ गए और लोगों को घर छोड़कर बाहर आना पड़ा।












