Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: सड़क धंसने से स्कूली छात्रा गड्ढे में गिरी, बड़ा हादसा टला

Shimla News: सड़क धंसने से स्कूली छात्रा गड्ढे में गिरी, बड़ा हादसा टला

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भट्टाकुफर चौक पर शनिवार सुबह एक डरावनी घटना घटी, जब अचानक सड़क धंसने से एक गहरा गड्ढा बन गया और ऑकलैंड हाउस स्कूल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा उसमें गिर गई। घटना उस वक्त की है जब एचआरटीसी की बस (नंबर HP63A8832) स्कूल के बच्चों को लेने के लिए वहां खड़ी थी। सड़क धंसने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि सड़क का कुछ हिस्‍सा ही धंसा और बस ऊपर ही अटक गई।

जानकारी के अनुसार, अचानक सड़क के बीचोंबीच करीब 10 फीट गहरा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें बस का अगला पहिया धंस गया। इसी दौरान बस में चढ़ रही छात्रा प्रियांशी संतुलन खोकर सीधे इसी गड्ढे में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों और ड्राइवर ने तुरंत रस्सियों की मदद से एक रेस्क्यू अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि बच्ची को गंभीर चोटें नहीं आईं।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: भाजयुमों नेता के खिलाफ महिला से दुराचार का मामला दर्ज

स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने इस घटना के लिए एनएचएआई और फोरलेन निर्माण कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया, “टनल निर्माण के दौरान जमीन को नुकसान पहुंचा है, जिससे आसपास के मकानों में दरारें आई हैं और अब सड़क धंस रही है। यह मिलीभगत से हो रहा नुकसान है।” उन्होने कहा कि जमीन धंसने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है. लोगों का दावा है कि सड़क के नीचे फोरलेन की टनल बनाई जा रही है, जिससे जमीन धंस गई है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now