Shimla SC Student Assault Case: शिमला जिले के रोहडू क्षेत्र के खड्डापानी प्राथमिक स्कूल में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। जहाँ पहली कक्षा के मासूम बच्चे को अवैतनिक शिक्षक नितिश ठाकुर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके कान से खून बहने लगा। शौचालय में ले जाकर पैंट में बिच्छू बूटी डाल दी, जलन से तड़पते बच्चे को घर में बताने पर जान से मारने और जलाने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार को नितिश ठाकुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़ित बच्चे के पिता दुर्गा सिंह ने 1 नवंबर को खडराला पुलिस चौकी में शिकायत दी थी कि 30 अक्टूबर को नितिश ठाकुर ने उनके बेटे को गाड़ी में बैठाकर डराया-धमकाया और जबरन 10,500 रुपये जेब में ठूंसकर माफी नामा लिखवाया। रात 10 बजे मुख्याध्यापक देवेंद्र और भलूण कैंची स्कूल के शिक्षक बाबू राम घर पहुंचे और मुंह बंद करने का दबाव बनाया। पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल में खाना खाते वक्त नेपाली, हरिजन और राजपूत बच्चों को अलग-अलग बैठाया जाता है, छुआछूत का जहर घोला जाता है। नितिश की पत्नी कृतिका ठाकुर स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर है और वो भी पूरा साथ देती थी।
पुलिस ने दुर्गा सिंह की शिकायत पर नितिश ठाकुर, कृतिका ठाकुर, रोशन लाल और बाबू राम के खिलाफ SC-ST एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया। जांच के बाद नितिश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि छात्र की पिटाई के मामले में भलूण पंचायत के खड्डापानी स्कूल के आरोपी शिक्षक नितिश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।












