Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Vimal Negi Death Case: निलंबित ASI पंकज शर्मा को एक दिन की रिमांड, जमानत पर कल सुनवाई

Vimal Negi Death Case: निलंबित ASI पंकज शर्मा को एक दिन की रिमांड, जमानत पर कल सुनवाई

Vimal Negi Death Case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पहली गिरफ्तारी की है।  सोमवार को उन्हें CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने एक दिन की रिमांड दी।

CBI ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन पंकज ने जमानत याचिका भी दायर की है, जिस पर मंगलवार दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी। बता दें कि निलंबित असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पंकज शर्मा को सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि विमल नेगी की मौत को लेकर शुरू से ही संदेह जताया जा रहा है। परिवार का कहना है कि यह हत्या हो सकती है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी। जांच में देरी और मतभेद के कारण मामला CBI को सौंपा गया। CBI ने जांच शुरू करते ही पंकज शर्मा पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उन्हें हिरासत में लिया।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शिमला में हुई आयोजित

वहीँ पंकज शर्मा ने हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें गलत तरीके से निगरानी में रखा जा रहा है और सरकारी आवास में रहने की इजाजत नहीं दी जा रही। 5 सितंबर को हाई कोर्ट ने उनकी पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अपने घर जाने की छूट दी।

CBI और राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि पंकज को कोई खतरा नहीं है और वे कहीं भी स्वतंत्र रूप से जा सकते हैं। इसी आधार पर पंकज ने CBI कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी है। उनके वकील पीयूष वर्मा ने बताया कि मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें:  फार्मा एक्सपो में 2110 करोड़ रुपये के निवेश आशय हस्ताक्षरित: मुख्यमंत्री

उधर, हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि विशेष जांच दल (SIT) ने दो महीने से ज्यादा समय तक इस मामले में ठोस जांच नहीं की। कोर्ट ने SIT की जांच पर सवाल उठाते हुए CBI से निष्पक्ष और तेजी से जांच पूरी करने की उम्मीद जताई। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह मामला आत्महत्या है या हत्या, इसकी सच्चाई CBI की जांच से सामने आएगी।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now