शिमला|
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन शिमला, नगर निगम शिमला चुनाव के 34 वार्डो के आरक्षण का रोस्टर जारी नहीं कर पाया है। राज्य निर्वाचन आयोग में 28 फरवरी को यह रोस्टर जारी करने को कहा था। लेकिन आज 2 दिन बाद भी जिला प्रशासन वार्डों का आरक्षण रोस्टर राज्य चुनाव आयोग को नहीं दे सका है। शिमला के लोग वार्डों की रिजर्वेशन की लिस्ट जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की इसी महीने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। 6 मार्च से मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिश कर दिया जाएगा। 16 मार्च तक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकेंगे। इस बीच अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में गलत प्रकाशित किया गया है तो वह उसे भी ठीक करवा सकते हैं। आयोग 31 मार्च को शिमला नगर निगम चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा।
गौरतलब है कि आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही शिमला नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो जाएंगी। वार्डों के आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू हो जाएगी। दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस में चुनाव के लिए जिताऊ उम्मीदवार पर नजर रहेगी। इसलिए आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी आरक्षण रोस्टर पर नजर है। क्योंकि प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के बाद शिमला नगर निगम के चुनाव कभी भी घोषित हो सकते हैं। ऐसे में मुमकिन है कि अप्रैल में कभी भी अधिसूचना जारी की जाएगी।











