Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अटल टनल के लोकार्पण में शामिल MLA शौरी ने छिपाया कोरोना संक्रमण,केस दर्ज हो : हर्षवर्धन

हर्षवर्धन चौहान

प्रजासत्ता|
सिरमौर शिलाई कांग्रेस विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने अटल टनल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी के खिलाफ संक्रमण की बात छिपाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि शौरी ने जानबूझकर अपने संक्रमण को छिपाया जोकि कोविड 19 के नियमों का सीधे उल्लंघन तो है ही साथ में कानून की भी अवहेलना है। इसके लिए उन पर पुलिस मामला दर्ज किया जाना चाहिए

चौहान ने कहा कि जबकि सीएम जयराम ठाकुर को भी शौरी के संक्रमित होने की जानकारी अटल टनल के उद्घाटन से पूर्व ही मिल गई थी, ऐसे में इसे छिपाना बहुत ही गम्भीर विषय है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री के अतिरिक्त, गृह मंत्री, विधायक,अति वशिष्ट अधिकारीगण के साथ हजारों लोग शामिल हुए। विधायक शौरी इस दौरान इन सभी लोगों से मिले है। ऐसे में इन सब पर भी इस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है

इसे भी पढ़ें:  शिलाई: गहरी खाई में ऑल्टो कार गिरने से तीन लोगों की मौत, सीएम सुक्खू ने मृतकों के निधन पर शोक किया व्यक्त

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शौरी के संक्रमित होने की बात क्यों छिपाई गई, सीएम जयराम ठाकुर इसका खुलासा करें। उन्होंने कहा कि समारोह के बाद सीएम जयराम तो होम आइसोलेशन में है पर उनके संपर्क में कितने लोग आए है, इसकी भी पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए, जिससे समय रहते किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि जब अति वशिष्ठ लोगों के साथ ही कोविड 19 के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो आम लोगों का क्या हो रहा है,यह सब राम भरोसे ही लगता है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour Crime News: शिक्षक पर लगे छात्र की पिटाई के आरोप, अस्पताल में भर्ती .!

हिमाचल में कोरोना फैलाने में बीजेपी का हाथ है सिरमौर में भी बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटव पाए गये थे उसके बाद रेलियां करते गए जिस कारण आम लोग भी पॉजिटिव पाए गए जबकि आज सिरमौर में कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ रही है अकेले पांवटा साहब में सेकड़ो लोग कोरोना पॉजिटिव है ये सब बीजेपी के नेताओ द्वारा किया काम है ,पॉजिटिव के बाद भी लोगो से मिल रहे है ,ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है घर पर रहे सुरक्षित रहे ,अगर कोई भी नेता पॉजिटिव है तो जनता से न मिले , न जनता उससे मिले ,ये उनकी स्वयं की जिम्मेवारी है |

ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को मजबूर कर रही है तभी किसान सड़को पर अपने हक के लिए लड़ रहे है बीजेपी सरकार में हर आमजन परेशान है रोजगार नही है ,किसान ,मजदूर परेशान है
जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, बढ़ते तेल ,सब्जियों ,बिजली ,बढ़ते किराए के दाम से जनता परेशान है ,परन्तु बीजेपी सरकार को तो अपनी पड़ी है| अपने खजाने भरने की पड़ी है जनता कैसे जी रही है उनको क्या लेना देना ,पहले महंगाई की मार कम थी जो किसान विरोधी बिल ला कर किसानों की कमर तोड़ दी जिससे किसान सड़को पर आ कर अपनी लड़ाई लड़ रहा फिर भी बीजेपी सरकार द्वारा जो देश का पेट भरता है किसान उस पर लाठियां चलाई जा रही है हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस मजदूर , बेरोजगार व किसानो के साथ है इनकी लड़ाई सड़को पर लड़ेगी और काले कानून का पूरा जोर विरोध करेगी ,

इसे भी पढ़ें:  सिरमौर के चूड़धार में ताजा बर्फबारी से फिर लौटा ठंड का दौर, बिजली आपूर्ति ठप
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment