Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कालाअंब में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद, मजदूर ने की ठेकेदार की हत्या

MURDER

सिरमौर।
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक मजदूर द्वारा ठेकेदार को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना वीरवार की है। बताया जा रहा है कि दोनों में पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद मजदूर ने ठेकेदार की हत्या कर दी।

मृतक की पहचान 40 वर्षीय अरविंद सिंह, पुत्र बचा सिंह, निवासी- गांव बहुआरा हरिबंस, बिहार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह जोहड़ों इलाके में स्थित अंबिका अलॉयज नामक उद्योग में बतौर ठेकेदार काम करता था।

मृतक यहां 36 वर्षीय मजदूर रमेश राजबर, पुत्र विश्वनाथ राजबर, निवासी- गांव छतीराम परतावल, उत्तर प्रदेश के साथ रहता था। रमेश भी अरविंद के पास ही काम करता था। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान रमेश ने ठेकेदार अरविंद सिंह को लोहे की किसी वस्तु के साथ मौत के घाट उतार दिया। कालाअंब पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  आखिर महिला पुलिस अधिकारी अपने चिन्हित आवास को छोड़कर किसी ओर जगह कब्जा क्यों जमाया है?

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की हत्या के मामले में मामला दर्ज कर आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment