Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पांवटा साहिब: आबकारी एवं कराधान विभाग ने सील की शराब की फैक्ट्री

सील

पांवटा साहिब|
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित एक शराब फैक्ट्री में राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग जिला सिरमौर की ओर से वीरवार देर रात तक की गई कार्रवाई के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम को विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में फैक्ट्री में छापा मारा गया।

छापेमारी के दौरान करीब 13 हजार 802 लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) बिना परमिट के पाई गई। विभाग के द्वारा इस साल्ट को लेकर जब फैक्ट्री प्रबंधन से दस्तावेज मांगे गए, तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। टीम के द्वारा दक्षिण रेंज समाहर्ता को सूचित करने के बाद आगामी कार्रवाई तक फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में 7.35 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में शराब बनाने के लिए जो ईएनए पाया गया था उससे करीब 5155 देसी शराब की पेटियां बनाई जा सकती थी। जिसका विभाग के द्वारा राजस्व आकलन भी किया गया, जिसमें लाइसेंस फीस, अतिरिक्त लाइसेंस फीस, पीएसए फंड, एक्साइज ड्यूटी आदि मिलाकर कुल राजस्व राशि 99 लाख रुपये से अधिक बनती थी।

अब यदि विभाग समय पर यह कार्रवाई नहीं करता, तो सरकार के राजस्व को एक करोड़ के लगभग चूना लग सकता था। इस दौरान टीम में सहायक आयुक्त भूप राम, गगनेश कुमार, आबकारी निरीक्षण पंकज कुमार, चिरंजी लाल, राजिंद्र के अलावा आबकारी कर्मचारी श्याम लाल आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें:  Prisoner Escapes: आजीवन कारावास की सजा काट रहा 65 वर्षीय कैदी ओपन जेल से फरार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment