Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राजगढ़: खाई में गिरा ट्रक, पंजाब के चालक की मौत, एक घायल

राजगढ़: खाई में गिरा ट्रक, पंजाब के चालक की मौत, एक घायल

राजगढ़|
सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन-सनौरा-छेला मार्ग पर देर रात एक ट्रक (PB13BK-8182) दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान संदीप पुत्र करनैल सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर, पंजाब उम्र-22 वर्ष के रूप में की गई। 25 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हरदीतपुरा पोस्ट आफिस बालदकलां तहसील भवानीगढ़ जिला संगरूर, पंजाब चालक था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में स्थानीय व्यक्ति दलीप सिंह ने बताया कि बुधवार रात को करीब 11 बजे यह शिलाबाग से दुकान बंद करके अपने घर पैदल जा रहा था तो सामने सलेच कैंची के साथ नेरीपुल से गिरीपुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रक की लाइट जली थी। इसने गांव के लोगों व पुलिस को सूचित किया व मौके पर पहुंचा। जहां पहुंच कर देखा कि एक घायल व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के साइड में पड़ा था और दूसरा व्यक्ति ट्रक के नीचे दबा था।

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ की छापेमारी

हादसा इतना भयानक था कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अलग-अलग हिस्सों में खड्ड के पानी में बिखरा पड़ा था। इसने स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल व्यक्तियों को सड़क तक पहुंचाया। जब कॉल करने पर 108 एंबुलेंस नहीं आई, तो घायल व्यक्ति को प्राइवेट गाड़ी से सोलन अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। राजगढ़ उपमंडल के डीएसपी भीषम ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment