Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सराहां के शिक्षक के घर हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा, दो गिरफ्तार

arest, Mandi News

सराहां|
जिला सिरमौर में सराहां के शिक्षक के घर 20 मई को हुई चोरी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस चोरी को हरियाणा के यमुनानगर जिला के रहने वाले 2 लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस थाना पच्छाद एवं जिला सिरमौर की साइबर सेल की टीम ने मामले में संलिप्त 2 व्यक्तियों निवासी गांव घिलौर-माजरी तहसील रादौर जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि चोरी की वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया।

गौरतलब है कि 20 मई को शिक्षक धनी राम शर्मा निवासी ने पुलिस थाना पच्छाद में शिकायत दर्ज करवाई थी उसके घर का ताला तोड़कर नकदी, गहने, चैक बुक, पासबुक एवं एटीम कार्ड चुरा लिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 454, 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया और मामले की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन शुरू की।

इसे भी पढ़ें:  संगड़ाह में सीमेंट से भरी पिकअप जीप खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

थाने के समीप हुई इस घटना की जांच में सामने आया है कि यमुनानगर के इन लोगों को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए हायर किया था। परिवार ने तो सफाई के पैसे देकर उन्हें चलता कर दिया और पहले की तरह घर को ताला मारकर काम पर निकल गए, लेकिन इन दोनों ने उनके जाने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। जांच में यतः बात निकल कर समन आई की दोनों सेप्टिक टैंक की सफाई करने आए थे। इस दौरान उन्होंने घर की रैकी की और फिर मौका पाते ही घर से गहने और कैश चुरा लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  Nahan: बिल्ली को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, नाहन-सोलन एनएच पर हुआ हादसा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment