Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सिरमौर के बेरोजगार युवाओं को टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज देगी निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण

निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण

-प्रशिक्षण के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा युवाओं का चयन
कोरोना महामारी के दौर में बेरोजगारी से जूझ रहे जिला सिरमौर के शिक्षित युवाओं के लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज द्वारा निःशुल्क युवा रोजगार क्षमता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यकारी जिला रोजगार अधिकारी संजय कुमार ने दी ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत चयनित युवाओं को डिजिटल माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण की अवधि 45 से 50 दिन की होगी।

कार्यक्रम के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा तथा 40 युवाओं के बैच को टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा रोजगार क्षमता कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रार्थी की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए और वर्ष 2020 अथवा 2021 में बीए, बीएससी या बीकॉम की डिग्री हासिल की होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  पावंटा साहिब: तेजाब फेंकने के मामले में दो गिरफ्तार 1 आरोपी अभी भी फरार

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दिया जाने वाला कौशल प्रशिक्षण विशेष तौर पर कंप्यूटर स्किल व रिज्यूम लेखन सहित साक्षात्कार की तैयारी व तर्कशक्ति पर केंद्रित होगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र युवा प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए 7018601250 पर संपर्क कर सकते हैं तथा इस नंबर पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment