Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सिरमौर: 1.525 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यकित को किया गिरफ्तार

सिरमौर: 1.525 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यकित को किया गिरफ्तार

सिरमौर |
मादक द्रव्यों की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में सिरमौर पुलिस की SIU टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की SIU टीम ने 1.525 किलोग्राम चरस बरामद कर एक व्यकित को गिरफ्तार किया है। चरस सहित पकडे गए व्यकित की पहचान चतर सिंह (50वर्ष) गाँव शातोड़,तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बिती देर रात सिरमौर पुलिस की एक टीम मादक द्रव्यों की तस्करी को रोकने के लिए पैट्रोलिंग पर थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह घबरा गया। इससे पुलिस को उस पर संदेह हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति की तलाशी तो उसके पास से 1.525 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना पुरावाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू पुलिस ने उदघोषित अपराधी पकड़ा, चोरी के मामले मे थी तलाश
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल