Sirmour News: सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन स्थित मुख्य बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई। जहाँ हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के कर्मियों और कुछ यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में लात-घूंसे चल रहे हैं और एक व्यक्ति के कपड़े भी उतार दिए गए। घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
— Prajasatta (@prajasattanews) May 20, 2025

जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब से शिमला जा रही सुपरफास्ट बस नाहन बस स्टैंड पहुंची ही थी। बस को पार्किंग काउंटर पर लगाने के लिए परिचालक बस से उतरा। उसी समय, जब बस बैक हो रही थी, एक युवक ने अचानक बस का दरवाज़ा खोल दिया, जो परिचालक को लगा।
इसी बात पर परिचालक और यात्री के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया और फिर परिचालक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जवाब में HRTC के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे और भीषण मारपीट हुई।
इस घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ स्थानीय लोग मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गुस्से में उबलते दोनों पक्षों में मारपीट लगातार चलती रही।
नाहन बस स्टैंड के सहायक प्रभारी शमशेर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति उस समय बिगड़ी जब यात्री ने अचानक बस का दरवाजा खोला, जिससे विवाद शुरू हुआ।
घटना के बाद कच्चा टैंक पुलिस चौकी को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कच्चा टैंक पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। किस पक्ष की गलती थी, इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।
- Shimla Masjid Controversy: संजौली मस्जिद विवाद ने फिर माहौल गरमाया, देवभूमि संघर्ष समिति ने बिजली और पानी काटने की उठाई मांग..!
-
Shimla News: दृष्टिबाधित बेरोजगारों ने सचिवालय के पास किया चक्काजाम, पुलिस ने जबरदस्ती उठाया..!
-
HP 12th Result Revised: अंग्रेजी के अंकों में विवाद के चलते हिमाचल में रिवाइज होगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, 2 दिन बाद आएगा नया परिणाम!
-
Sirmour News: कालाअंब में अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाले हरियाणा-यूपी के 4 आरोपित गिरफ्तार…!