Jobs News: : जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने बताया कि हिमाचल तारपीन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कालाअंब में कुल 14 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 14 जनवरी, 2025 को रोजगार कार्यालय नाहन में कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कंपनी में क्यूए/ क्यूसी के 6 पद, केमिस्ट/ ऑपरेटर/ हेल्पर के 5 पद और बॉयलर अटेंडेंट के 3 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, बीएससी और एमएससी रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को वेतन सरकार के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थायी हिमाचली प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 98050 22389 पर संपर्क किया जा सकता है।
















