Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jobs News: रोजगार कार्यालय नाहन में इस दिन आयोजित होंगे कैम्पस इंटरव्यू

Hamirpur Jobs News: हमीरपुर में कई पदों के लिए 14 को होंगे साक्षात्कार

Jobs News: : जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने बताया कि हिमाचल तारपीन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कालाअंब में कुल 14 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 14 जनवरी, 2025 को रोजगार कार्यालय नाहन में कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कंपनी में क्यूए/ क्यूसी के 6 पद, केमिस्ट/ ऑपरेटर/ हेल्पर के 5 पद और बॉयलर अटेंडेंट के 3 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, बीएससी और एमएससी रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को वेतन सरकार के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  UPSC Civil Services Exam 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आज खुली आवेदन सुधार विंडो, इन चीजों कर पाएंगे सुधार

इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थायी हिमाचली प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 98050 22389 पर संपर्क किया जा सकता है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल