Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: कोटड़ी व्यास स्कूल ने जिला स्तर पर जीती चार ट्रॉफी

Sirmour News: कोटड़ी व्यास स्कूल ने जिला स्तर पर जीती चार ट्रॉफी

Sirmour News: सिरमौर जिला में स्कूल नेशनल गेम्स ऑफ इंडिया के तहत जिला सिरमौर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 बॉयज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 अगस्त से 1 अक्टूबर तक उत्कृष्ट विद्यालय माजरा में आयोजित की गई, जिसका समापन मुख्य अतिथि नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने किया।

जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल तीन ट्राफियां प्राप्त कीं। हैंडबॉल में द्वितीय स्थान, योग में द्वितीय स्थान, और बॉक्सिंग में 7 मैडल और एक ट्रॉफी जीती। इसके अलावा, रीतमिक योग में स्कूल के छात्र शिवम् ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल का नाम रोशन किया। जुडो में भी छात्रों ने 2 मैडल, और रेसलिंग में तीन मैडल जीते।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Bomb Threat: कुल्लू और नाहन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली करवाया परिसर

इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने खिलाड़ी छात्र लक्ष्य, अंकित, विवेक, अंश, आर्यन, कृष, पारीश, अंकित, सौरभ, हर्ष, शिवानंद, रितिक, शौर्य, हनी, दीवाशु, अखिल, राहुल और लकी को बधाई दी। उन्होंने उनके पेरेंट्स, स्टाफ, और कोच धर्मेंद्र चौधरी को भी बधाई दी। श्री मान सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र हैंडबॉल, योग, बॉक्सिंग, रेसलिंग और जुडो में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और इसके लिए सभी स्टार मेम्बर्स और पेरेंट्स बधाई के पात्र हैं।

“मेरा गांव एक सहारा” संस्था के संस्थापक डॉक्टर अनुराग गुप्ता ने भी टीम को बधाई दी। कोटडी व्यास के पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों और उनके पेरेंट्स को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें:  पाँवटा साहिब में भाजपा मंडल का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now