Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Rest House Fire: सिरमौर के ठंडीधार में 60 साल पुराना फारेस्ट रेस्ट हाउस जलकर खाक, पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आशंका..!

Rest House Fire: सिरमौर के ठंडीधार में 60 साल पुराना वन रेस्ट हाउस जलकर खाक, पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आशंका..!

Sirmour Rest House Fire:  सिरमौर जिले के वन मंडल राजगढ़ की हाब्बन रेंज के ठंडीधार में सोमवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच एक 60 साल पुराने वन विभाग के रेस्ट हाउस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त रेस्ट हाउस में कोई मौजूद नहीं था, फॉरेस्ट गार्ड फूला राम भी गश्त पर थे। अन्यथा, यह एक बड़ा हादसा बन सकता था।

प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर रेस्ट हाउस को आग के हवाले किया। कुछ सूत्रों के मुताबिक, फॉरेस्ट गार्ड ने हाल ही में कीमती देवदार की लकड़ी बरामद की थी, जिससे आशंका है कि इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया हो। मौके से पेट्रोल की बोतल मिलने से आग लगाने की थ्योरी और मजबूत हो गई है।

इसे भी पढ़ें:  रेणुकाजी में 11 ग्राम चिट्टा सहित दो गिरफ्तार, फॉयल पेपर भी बरामद

इस हादसे में रेस्ट हाउस के दो कमरे, किचन और एक हॉल पूरी तरह जल गए, जिससे करीब 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह रेस्ट हाउस 1965 में बना था और लंबे समय से वन विभाग की सेवा कर रहा था।घटना की सूचना मिलते ही वन मित्र ने उच्चाधिकारियों को अलर्ट किया, और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

आश्चर्यजनक रूप से, रात भर मूसलाधार बारिश के बावजूद आग ने देवदार से बने पूरे रेस्ट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। वन विभाग ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। डीएफओ राजगढ़ समीर राज ने बताया कि पुलिस को शिकायत दे दी गई है और प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, अज्ञात तत्वों ने पेट्रोल का इस्तेमाल कर रेस्ट हाउस (Rest House Fire) को जलाया है।

इसे भी पढ़ें:  राजस्थान में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगी सिरमौरी संस्कृति की झलक
पुलिस इस मामले (Rest House Fire) की गहन जांच कर रही है। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हर पहलू की जांच की जा रही है।
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now