Sirmour News: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों से मारपीट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बीबी जीत कौर स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बाहर कुछ फितरती युवकों ने बाइक पर स्टंट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ट्रैफिक कर्मी हेड़कांसटेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल गौरव, राजेश, नरेंद्र मौके की और रवाना हुए।
इस दौरान शमशेरपुर के नजदीक एक बिना नंबर की बाइक खड़ी हई थी । ट्रैफिक पुलिस कर्मी वहां रूक गए और पास में खड़े युवक से जब ट्रैफिक कर्मी ने पूछा कि ये बाइक किसकी है तो युवक पुलिस कर्मी पर भड़क गया। पास खड़ी गाड़ी में तीन यूवक और बाहर आ गए और पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करने लगे और इस दौरान मारपीट भी शुरू हो गई।
बदसलूकी करने वाले युवाओं में एक नाबालिग था और तीन सगे भाई बताए जा रहे हैं । जिसमें पारस पुत्र जगमोहन, प्रियांशु, चिराग जो कि नौहराधार के बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी और बताया है कि पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।
वही इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ वक्त शुरू की और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवाओं को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की रही है।
- Solan: परवाणू के पास बस में आग लगने की खबर गलत, बिजली के करंट से एक यात्री की मौत.!
- Shimla: होटल के कमरे में लगी आग, ज़िंदा जलकर पर्यटक की दर्दनाक मौत..!
- Mandi: भूस्खलन की चपेट में आने से सड़क किनारे पलटी निजी बस..!
-
Sirmour: क्या सत्ता के दबाव में खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रहा पुलिस विभाग..?