Solan News: परवाणू (सोलन): आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आज सुबह थाना परवाणू को सूचित किया गया कि शिवालिक होटल, परवाणू के पास एक बस में आग लग गई है और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर की गई जाँच में यह खबर गलत पाई गई।