Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उपलब्धि! देशभर में 18वां रैंक किया हासिल, कसौली उपमंडल के माहली गांव की बेटी किरण बनी नर्सिंग ऑफिसर,PGI चंडीगढ़ में देगी सेवाएं

उपलब्धि! देशभर में 18वां रैंक किया हासिल,कसौली उपमंडल के माहली गांव की बेटी किरण बनी नर्सिंग ऑफिसर,PGI चंडीगढ़ में देगी सेवाएं

कसौली।
कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टानाली के माहली गांव की किरण शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में देशभर में 18वां रैंक हासिल कर पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देगी।

किरण शर्मा के दादा जगदीश चंद शर्मा, दादी लीला देवी, पिता रूपचंद शर्मा, चाचा मायादत्त शर्मा व चाची चंदन शर्मा, सतपाल शर्मा, हुकमी दत्त शर्मा, अमर दत्त शर्मा, मनीराम शर्मा, मोहनलाल शर्मा व कांशीराम शर्मा बेटी की इस उपलब्धि से खुश है।

वहीं पट्टानाली पंचायत, कोटबेजा पंचायत, भौगुड़ी पंचायत, पट्टा महलोग पंचायत व नाहरी पंचायत के लोगों ने किरण शर्मा को क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बधाई दी है। किरण का ननिहाल कसौली के साथ लगती नाहरी पंचायत के औड़ा गांव में है।

इसे भी पढ़ें:  सीटू ने केंद्रीय बजट को मजदूर विरोधी करार दिया
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment