Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कसौली: विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने क्षेत्र में हुए भारी नुकसान पर फोरलेन कंपनी को ज़िम्मेदार ठहराया

कसौली: विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने क्षेत्र में हुए भारी नुकसान पर फोरलेन कंपनी को ज़िम्मेदार ठहराया

कसौली।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में फोरलेन के साथ लगते हुए इलाकों में बारिश से हुए भारी नुकसान पर फोरलेन कंपनी को ज़िम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि फोरलेन का निर्माण तो हुआ लेकिन उस पर बारिश के पानी की सही निकाशी न होने से बरसात के कारण फोरलेन पर इक्कठा हुआ पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है जिससे भारी नुकसान हुआ हैं। उन्होंने कहा कि कई बार फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी से इस बारे में बात की गई। फोरलेन निर्माण में हुई खामियों को उनके सामने रखा गया। बावजूद इसके उन्होंने एक न मानी। जिसका नतीजा आज उनकी विधानसभा क्षेत्र में गाँव के गाँव उजड़ने की कगार पर है और कई घर जमीदोंज हो चुके है। जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी: काला पानी की सजा भोग रहे हैं ग्राम पंचायत लोदी माजरा के चार गांव :-बबलु पंडित

बतादें कि नेशनल हाइवे 5 पर कसौली विधानसभा का काफी हिस्सा पड़ता है। फोरलेन निर्माण मेंखामियों के चलते नेशनल हाईवे के साथ लगती जगहों में बने भवनों को भारी नुकसान पहुंचा। कई लोगों के मकान पूरी तरह जमीदोज हो चुके हैं कईयों के मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है। ऐसे में कईयों के भवनों को खतरा हो गया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment